सूरत। मौसम में आए अचानक उतार-चढ़ाव के कारण सूरत में तेजी से बीमारी फैल रही है। बुखार, उल्टी-दस्त और पेट में दर्द के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बीमारी से मौतें भी हो रही हैं। पिछले पांच दिनों में बुखार, उल्टी-दस्त और पेट में दर्द से पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं।
एक दिन पहले सचिन में उल्टी-दस्त से 2 साल के बालक और गोडादरा में 28 साल की युवती की मौत हो गई थी। शनिवार में बुखार से 6 महीने के बच्चे और पांडेसरा में उल्टी-दस्त से 5 साल की बच्ची, सचिन के कनकपुर में पेट में अचानक तेज दर्द होने से 30 साल के युवक की मौत हो गई।
सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मूल निवासी और सचिन में रहने वाले जीतन पासवान के दो साल के बेटे की उल्टी-दस्त से मौत हो गई। जीतन पासवान डाइंग मिल में नौकरी करता है। गोडादरा के गोपाल नगर में रहने वाले मूल उत्तर प्रदेश के अमित पासवान की पत्नी कलावती की बुधवार को उल्टी होने के बाद मौत हो गई। अमित कपड़ा मार्केट में नाैकरी करता है।
सचिन में रहने वाले विमलेश गुप्ता के 6 माह के बेटे की बुखार से मौत हो गई। उसे दो दिन से बुखार हो रहा था। मरोली के एक अस्पताल में इलाज हो रहा था। ओडिशा के मूल निवासी और पांडेसरा में रहने वाले चित्रसेना बहेरा की 5 की बेटी की उल्टी-दस्त होने के बाद अचानक मौत हो गई।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. प्रदीप उमरीगर ने बताया कि बच्ची की मौत के बाद इलाके में पानी के नमूने लिए गए हैं। टीम द्वारा पूरे इलाके का सर्वे किया जा रहा है।