सूरत। वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में परीक्षा हो रही है। नकल करने वाले छात्रों को पकड़ने के लिए स्क्वाॅड की टीम बनाई गई है। यूनिवर्सिटी ने पहली बार महिला स्क्वॉड की टीम बनाई है। महिला स्क्वॉड के जांच करने के तरीके को लेकर छात्राओं ने सवाल उठाया है। छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा के दौरान महिला स्क्वॉड द्वारा टी-शर्ट ऊपर उठाने को कहा गया। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं हुई है। इसके बावजूद कुलपति ने जांच करने का आदेश दिया है।
महिला स्क्वॉड में सेल्फ फाइनेंस कॉलेज की 3 महिला प्रोफेसर को शामिल किया गया है। महिला स्क्वॉड की टीम कल कामरेज और भरूच के कॉलेजों में जांच करने गई थी। इसी बीच महिला स्क्वॉड ने परीक्षा दे रही एक छात्रा को टी-शर्ट ऊपर करने काे कहा। परीक्षा दे रही छात्रा महिला स्क्वॉड की बात सुनकर असमंजस में पड़ गई।
यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. किशोर चावड़ा ने बताया कि महिला स्क्वॉड से छात्राओं में नाराजगी है। हालांकि अभी तक इस बारे में लिखित शिकायत नहीं की गई है। मौखिक शिकायत के आधार पर जांच करने का आदेश दिया है। दोषी पाए जाने पर स्क्वाॅड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।