पारडी। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस ने वाहनों की जांच तेज कर रही है। चुनाव कालेधन के इस्तेमाल को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। बुधवार को पारडी के कलसर-पातलिया चेकपोस्ट पर पुलिस ने गाड़ियों की बारीकी से जांच की। इस दौरान एसआरपी और जिला पुलिस की टीम तैनात रही। गाड़ियों की जांच करने का वीडियो भी बनाया जा रहा है। संघ प्रदेश दमण और गुजरात की सीमा पर कलसर-पातलिया चेकपोस्ट स्थित है। इस दौरान गाड़ियों में दमण से शराब भरकर लाने की आशंका है। वहीं, दूसरी ओर सापूतारा चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस ने एक कार से एयरगन और छूरे के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। डांग साइबर क्राइम सेल के सब इंस्पेक्टर एलएम चौधरी स्टाफ के साथ गाड़ियों की जांच कर रहे थे, तभी एक इनोवा कार की तलाशी लेने पर अंदर से एयरगन और छूरे बरामद हुए। पुलिस ने एयरगन को जब्त करके भूषण बाजीराव शिंदे, सागर कारभारी धवंगे, रामदास राजाराम साइकर, भरत नवनाथ शिंदे और रूपेश अशोक पवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एयरगन और कार समेत 10 लाख रुपए का सामान जब्त किया है।
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस ने शुरू की वाहनों की जांच, सापूतारा में एयरगन के साथ 5 गिरफ्तार
RELATED ARTICLES