वडोदरा। गुजरात में लोकसभा के साथ ही विधानसभा की खाली पड़ी सीटों पर उपचुनाव भी होने वाले हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वडोदरा की वाघोडिया सीट पर मधु श्रीवास्तव का टिकट काटकर अश्विन पटेल को मैदान में उतारा था। हालांकि चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेन्द्र सिंह वाघेला बाजी मार गए थे। अब धर्मेन्द्र सिंह वाघेला विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। उनके इस्तीफा देने से यह सीट खाली हो गई है। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा के साथ ही वाघोडिया विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। वाघोडिया सीट को लेकर एक बार फिर मधु श्रीवास्तव चर्चा में हैं।
भाजपा ने वाघोडिया सीट पर धर्मेन्द्र वाघेला को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल वडोदरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में आए थे। मधु श्रीवास्तव ने शक्तिसिंह गोहिल से मुलाकात की। मधु श्रीवास्तव ने बैठक पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा को छोड़े एक साल हो गए हैं। कांग्रेस टिकट देती है तो हम लड़ने को तैयार हैं। अगर टिकट नहीं देगी तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। एक बात पक्की है कि हम चुनाव लड़ेंगे।