दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक बस खदान में गिर गई। हादसे में 11 कर्मचारियों की मौत हो गई और 16 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए। मंगलवार को रात 9:00 बजे केडिया डिस्टलरी की बस 30 कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई लौट रही थी और अचानक 40 फीट गहरे मुरम खदान में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। हादसा फैक्ट्री से अाधा किलोमीटर दूरी पर हुआ है। घायलों में 9 की हालत ज्यादा गंभीर है। मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। पुलिस ने बताया कि बस को खदान से बाहर निकालने की कोशिश हो रही है।