Monday, March 17, 2025
Homeधर्म-समाजएक महीने तक चलने वाली नर्मदा परिक्रमा शुरू, कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था...

एक महीने तक चलने वाली नर्मदा परिक्रमा शुरू, कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

भरूच। नर्मदा परिक्रमा सोमवार, 8 अप्रैल चैत्र अमावस्या पर शुरू की गई। यह परिक्रमा एक महीने तक चलेगी। इस दौरान प्रशासन की ओर से कई व्यवस्थाएं की गई हैं। नर्मदा परिक्रमा के रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नर्मदा परिक्रमा शुरू होने से पहले कलेक्टर श्वेता तेवतिया ने रामपुरा घाट व शेहराव घाट पर नाव की सुविधा, श्रद्धालुओं के विश्राम स्थल, परिक्रमा पथ समेत सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। श्वेता तेवतिया ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि परिक्रमा सोमवार से शुरू हुई है, यहां आने वाले श्रद्धालु शांतिपूर्ण माहौल में परिक्रमा शुरू करें। श्रद्धालुओं के लिए नौका, पार्किंग, स्वास्थ्य, सुरक्षा, छाया, पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ शिशु आहार कक्ष, नियंत्रण कक्ष सहित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
जिला विकास अधिकारी अंकित पन्नू, प्रयोजना प्रशासक हनुल चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी प्रतिभा दहिया, निवासी अतिरिक्त कलेक्टर सी.के. उंधाड़, जिला ग्राम विकास अभिकरण के निदेशक जे.के.जादव, उपनिदेशक सूचना अरविंद मछार, नांदोद के प्रांतीय पदाधिकारी डॉ. किशनदान गढ़वी नांदोद-तिलकवाड़ा के तहसीलदार और तहसील विकास अधिकारी, दोनों तरफ के घाटों पर नोडल-उप-नोडल अधिकारी और जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments