सूरत। दक्षिण गुजरात विद्युत कंपनी लि. (डीजीवीसीएल) सोमवार, 8 अप्रैल से पिपलोद की सुमन सेल सोसाइटी के 100 घरों में प्रिपेड स्मार्ट मीटर लगाएगी। मीटर के साथ ग्राहकों को एप्लीकेशन रजिस्टर्ड करके देगी। इसमें कोई खराबी होने पर उसे ठीक करने के लिए एक सप्ताह तक डीजीवीसीएल की टीम वहां मौजूद रहेगी। इसके सफल होने के बाद पिपलोद से प्रिपेड स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत की जाएगी। डीजीवीसीएल की दो चरणाें में 41 लाख घरों में प्रिपेड स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है। इस पर कुल 26 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ग्राहक स्मार्ट मीटर से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हेल्पलाइन नं. 1800 233 3003 अथवा 19123 पर संपर्क कर सकते हैं। घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद ग्राहक मोबाइल की तरह रिचार्ज करके बिजली का इस्तेमाल कर सकेंगे।
स्मार्ट मीटर की मुख्य बातें
- ग्राहक कम से कम 100 रुपए का रिचार्ज कर सकते हैं
- सरकार की गाइडलाइन के अनुसार माइनस 300 रुपए बैलेंस होने पर भी मीटर नहीं कटेगा
- प्रिपेड बैलंेस पूरा होने के बाद भी पांच दिनों तक बिजली का कनेक्शन नहीं कटेगा
- आम दिनों में भी सुबह 10 से पहले और शाम को 4 बजे के बाद कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।
- प्रति यूनिट कितने रुपए चार्ज काटा गया, ग्राहकों को इसकी जानकारी मिलेगी।
- प्रत्येक 30 मिनट में विद्युत उपयोग का डेटा अपडेट होगा, ग्राहक रोजाना के विद्युत उपयोग का डेटा जान सकेंगे।
- कनेक्शन कटने के बाद रिचार्ज करने पर 15 मिनट के अंदर बिजली चालू हो जाएगी।
- समय-समय पर बैलेंस की जानकारी भी मिलती रहेगी। 50 रुपए बैलेंस होने पर मोबाइल पर अलर्ट का मैसेज आएगा।
- ग्राहकों को रोजाना एक बार विद्युत उपयोग की जानकारी मिलेगी।
पिपलोद, सूरत अर्बन, रांदेर और रूरल समेत डिवीजन में स्मार्ट मीटर लगेंगे
विद्युत कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि प्रिपेड स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी सूरत सर्किल में सर्वे पूरा कर लिया है। आगामी 18 महीने में पिपलोद के 1.83 लाख, सूरत अर्बन डिवीजन में 2.41 लाख, सूरत रूरल में 3.11 लाख, रांदेर डिवीजन में 3.40 लाख, कामरेज में 1.88 लाख इंडस्ट्रियल में 89हजार और व्यारा में 1.61 लाख ग्राहकों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है।