सूरत। जहांगीरपुरा में व्यापारी को मंदिर का माप लेने के बहाने घर में बुलाकर हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर 17 लाख रुपए ऐंठने वाले 4 बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने नवसारी जिले के एरू गांव से गिरफ्तार किया है। गत 29 मार्च को जहांगीरपुरा में डॉक्टर पार्क के पास संस्कृति रो-हाउस के मकान नं. 3 में कुछ महिलाओं ने व्यापारी को मंदिर का माप लेने के लिए घर बुलाया था। व्यापारी वहां पहुंचा तो एक महिला उसे घर के अंदर ले गई दरवाजा बंद कर लिया। इसी बीच उसके गिरोह के तीन सदस्य आए और दरवाजा खटखटाने लगे। महिला ने दरवाजा खोला तो तीनों ने व्यापारी को दबोच लिया और गाली देते हुए दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। आरोपी व्यापारी को डरा-धमकाकर 17 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। व्यापारी ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच क्राइम ब्रांच की सौंपी गई थी। इसी बीच क्राइम ब्रांच को ठोस सूचना मिली कि हनी ट्रेप के आरोपी नवसारी जिले के एरू गांव में स्थित कैवल फार्म में छिपे हुए हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने कैवल फार्म की घेराबंदी करके रमेश उर्फ राम पुत्र वल्लभ नावडिया(उम्र-42, निवासी- मकान नं. 147, सूर्य किरण सोसाइटी, चीकूवाड़ी, वराछा), राहुल पुत्र रमेश कथीरिया
(42, मकान नं. 215, संस्कार विला सोसाइटी, सरथाणा), माया पुत्र भगाभाई सइडा(31, परिमल पार्क, मारुति चौक, वराछा)और केतन पुत्र मगन भादाणी(34,रीवरकेंट अपार्टमेंट, यमुना चौक, मोटा वराछा) को गिरफ्तार किया।