अहमदाबाद। यहां के कालूपुर रेलवे स्टेशन पर रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। इस दौरान यात्री रेलवे विंडो से टिकट खरीदते हैं। जेब में छुटे पैसे न होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को छुटे पैसे रखने की झंझट से छुटकारा मिल गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद रेलवे मंडल की ओर से टिकट किराए के लिए क्यूआर कोड की सुविधा शुरू की गई है। इससे यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
अहमदाबाद मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर यह युविधि प्रयोग के तौर पर शुरू की गई है। रेल यात्रियों को किराए का भुगतान करने के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप, एटीवीएम (क्यूआर कोड सुविधा के साथ), पीओएस और यूपीआई जैसे विभिन्न डिजिटल भुगतान विकल्प होंगे। हाल में यह सुविधा कालूपुर स्टेशन के रिजर्वेशन सेंटर के काउंटर-4 और गांधीधाम रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन सेंटर के काउंटर- पर शुरू की गई है। यात्री इसका फायदा ले सकते हैं।