कोलकाता। एनआईए अधिकारियों पर हुए हमले के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का बयान सामने आया है। ममता बैनर्जी ने कहा कि जांच एजेंसी के अधिकारी आधी रात को क्यों आते हैं, इन्हें पुलिस को बताकर आना चाहिए। ये सब भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। चुनाव पहले हमारे कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने की साजिश है। इसके साथ ही ममता बैनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनआईए की टीम ने भूपतिनगर में महिलाओं पर हमला किया था, न कि उन पर हमला हुआ है। ये सब साजिश के तहत हुआ है। भाजपा के कहने पर एनआईए की टीम बंगाल आई थी। चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से इसकी जांच करे।