सूरत। पांडेसरा के चीकूवाड़ी में बीआरटीएस रूट में घुसी कार को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई। नगर निगम ने बीआरटीएस रूट में घुसे कार मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बीआरटीएस रूट में स्विंग गेट लगने के बावजूद निजी वाहन चालक अंदर घुस जाते हैं। शुक्रवार को एक चालक कार लेकर बीआरटीएस रूट में घुस गया। पीछे से आ रही बीआरटीएस बस ने कार को टक्कर मार दी।