फरीदकोट। कोटकपुरा के पास गुरुवार को रात करीबन 2:00 बजे बेकाबू ट्रॉले की टक्कर से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसमें दो महिलाएं भी हैं। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कोटकपुरा व फरीदकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग मुक्तसर के मराड कला गांव के रहने वाले हैं और बाघा पुराना के गांव निगाहा में धार्मिक स्थल पर मत्था टेकने के बाद टाटा एस गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच पंजगराई खुर्द के पास बेकाबू ट्रॉले ने टक्कर मार दी।