वघई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात के सीमावर्ती जिले डांग में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने चेकपोस्ट बनाकर बाहर से आने वाली गाड़ियों की जांच शुरू कर दी है। डांग के चुनाव अधिकारी महेश पटेल और पुलिस अधीक्षक यशपाल जगाणिया की देखरेख में यहां 10 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। वहां तैनात पुलिसकर्मी लगातार बाहर से आने वाली गाड़ियों की जांच कर रहे हैं। डांग जिला तीन ओर महाराष्ट्र की सीमा से जुड़ा हुआ है। महाराष्ट्र के नवापुर सीमा पर जामाला चेकपोस्ट(साकरी की ओर) , झांखराइबारी चेकपोस्ट, नकट्याहनवंत चेकपोस्ट(नासिक की ओर), चिंचली चेकपाेस्ट, कांचनघाट चेकपोस्ट, सापूतारा चेकपोस्ट, माणुंगा चेकपोस्ट, बरडा चेकपोस्ट, दगुनिया चेकपासे्ट और बारखंभ चेकपोस्ट बनाए गए हैं। चेकपोस्ट पर वन विभाग के साथ पुलिस के चुनिंदा जवान तैनात हैं। डांग से सटे तापी और नवसारी जिले की सीमा पर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। एसपी यशपाल और नोडल अधिकारी एसजी पाटिल ने जनता से पुलिस की जांच में सहयोग करने की अपील की है।
गुजरात के सीमावर्ती जिले डांग में पुलिस अलर्ट, चेकपोस्ट बनाकर बाहर से आने वाली गाड़ियों की शुरू की जांच
RELATED ARTICLES