अहमदाबाद। राजकोट से भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला और क्षत्रिय समाज के बीच विवाद में पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला भी कूद पड़े हैं। उन्होंने क्षत्रिय समाज की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि किसी भी समाज का अपमान उचित नहीं है। पूर्व सीएम ने राजकोट से भाजपा उम्मीदवार बदलने की मांग की है। शंकरसिंह वाघेला ने रूपाला का टिकट काटकर दूसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारने की मांग की है। वाघेला ने कहा कि भाजपा क्षत्रिय समाज की मांग स्वीकार करे। भाजपा जल्द निर्णय नहीं लेगी तो स्थिति और बिगड़ सकती है। वाघेला ने कहा कि अगर उम्मीदवार नहीं बदला गया तो रूपाला के बयान को भाजपा का समर्थन माना जाएगा।
शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि द्रौपदी के एक शब्द पर महाभारत हुआ था। भाजपा ने दो उम्मीदवार बदल दिए तो रूपाला को भी बदलना चाहिए। भाजपा को समय से पहले निर्णय लेना चाहिए। कोई भी समाज बहन-बेटियों के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज पर कार्रवाई हुई तो आऊंगा। मैं क्षत्रिय समाज के साथ खड़ा रहूंगा।
वाघेला ने कहा कि रूपाला के विवाद में हार-जीत का कोई मुद्दा नहीं है। रुपाला ने गलत बयानबाजी की है, उम्मीदवार बदलना होगा।