वापी। मुंबई से आम लादकर वलसाड की ओर आ रहा ट्रक बलीठा के पास हाईवे पर पलट गया। ट्रक के पलटते ही हाईवे पर चारों ओर आम बिखर गया। आसपास के लोग सड़क पर गिरे आम को लूटकर अपने घर ले गए। मुंबई से ट्रक नं. केएल 51 एल 3430 का ड्राइवर 12 टन आम लादकर वलसाड की ओर आ रहा था। वापी में बलीठा के पास ट्रक अचानक कंटेनर से टकराकर अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर ने संभालने की बहुत कोशिश की, पर ट्रक हाइवे पर पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें लदा आम सड़क पर बिखर गया। हादसे के बाद आसपास के लोग सड़क पर बिखरे आम को लूटकर घर ले गए। काफी देर बाद ट्रक को हाईवे से हटाकर रास्ते को खाली कराया गया। हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई।
वापी में बलीठा के पास हाईवे पर पलटा ट्रक, लोग आम लूटकर घर ले गए
RELATED ARTICLES