सूरत। अलथाण पुलिस ने भेस्तान के एक होटल में दबिश देकर होटल की मालकिन, रिसेप्शनिस्ट और 21 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को होटल में सेक्स रैकेट चलाने की खुफिया जानकारी मिली थी। पुलिस ने होटल के कमरा नं. 103 का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से एक युवक महिला के साथ बाहर आया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम प्रिंस रमेशभाई जोगाणी है। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि होटल की मालकिन सुनीता राजेशभाई पटेल ग्राहकों से 2500 रुपए लेती थी। इसमें से 1000 रुपए लड़की पहुंचाने वाले दलाल और 500 रुपए कॉलगर्ल को देती थी, बाकी रुपए खुद ही रख लेती थी। पुलिस ने होटल मालकिन के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।