अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। पुलिस ने नरोडा इलाके में चिलोड़ा सर्किल के पास उत्तर प्रदेश से देशी कट्टा और कारतूस लेकर बेचने आए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि युवक देशी कट्टा और कारतूस अहमदाबाद के दाणीलिमडा के एक शातिर बदमाश को देने आया था। पुलिस ने दाणीलिमडा के बदमाश की खोजबीन भी शुरू कर दी है। पुलिस की धौंस बढ़ते ही फरार हो गया। उसके खिलाफ हत्या की कोशिश समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
नरोडा थाने के इंस्पेक्टर एमवी पटेमल ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी खुफिया सूचना मिली एक युवक असलहा बेचने के लिए चिलोडा सर्किल के पास आने वाला है। पुलिस ने हुलिए के आधार पर युवक की निगरानी शुरू कर दी है। इसी बीच एक युवक बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो बैग से देशी कट्टा और 10 कारतूस मिले। युवक का नाम गुफरान अब्दुल रजाक मंसूरी(उम्र-40) और उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है।