मंुबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेस सोढ़ी की भूमिका निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने शो मेकर अासित मोदी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस जीतने के बाद कहा हैं छोड़ंूगी नहीं। अदालत ने जेनिफर के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आसित मोदी को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपए चुकाने का आदेश दिया है। हालांकि इस मामले में सोहेल रमानी और जतिन बजाज को कोई सजा नहीं दी गई है।
हालांकि अभिनेत्री इस फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी करके कहा कि उन्हें यह फैसला मंजूर नहीं है। फैसले में मुझे 5 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही गई है। मैंने अभी तक अपना मेहनताना नहीं मांगा है। अभिनेत्री ने कहा कि मैं चाहती हूं कि आसित मोदी के साथ सोहेल रमानी और जतिन बजाज को भी कड़ी सजा दी जाए। मैं जो कर सकती हूं, वह करूंगी। जेनिफर ने कहा कि अदालत का फैसला आए 40 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है। मुझे अभी तक मेहनताना नहीं मिला है। मैं न्याय की उम्मीद लेकर अदालत गई थी, पर मुझे न्याय नहीं मिला है।