मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर शनिवार को सुबह करीबन 6 बजे भीषण हादसा हो गया। स्कूल वैन आगे जा रहे ट्रक के पीछे धमाके से टकरा गई। हादसे में वैन के ड्राइवर समेत दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 9 छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल वैन में सवार बच्चे अमरोहा से दिल्ली के जामिया में परीक्षा देने जा रहे थे। वैन क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना के पास एक्सप्रेव पर जा रहे ट्रक के पीछे धमाके से टकरा गई। वैन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हाे गई। वैन में सवार बच्चे घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में वैन चालक अनस पुत्र आरिफ अली और दो छात्र आजम(उम्र-13 वर्ष), उनेश(10 वर्ष) की मौत हुई है।