Tuesday, April 29, 2025
Homeसूरतडुंभाल और उमरवाड़ा की मुख्य पाइपलाइन में लीकेज, सेंट्रल जोन और लिंबायत...

डुंभाल और उमरवाड़ा की मुख्य पाइपलाइन में लीकेज, सेंट्रल जोन और लिंबायत के अधिकांश इलाकों में बुधवार को जलापूर्ति बंद रहेगी

सूरत। डुंभाल और उमरवाड़ा की मुख्य पाइपलाइन में लीकेज होने की वजह से बुधवार को सेंट्रल जोन और लिंबायत के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति बंद रहेगी। सरथाणा वाटर वर्क्स से उमरवाड़ा जलवितरण केंद्र और डुंभाल जलवितरण केंद्र की पाइपलाइन में लीकेज को दुरुस्त करने के लिए जलापूर्ति बंद रहेगी। 26 दिसंबर, मंगलवार को रात 11:00 से 27 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे तक लीकेज को दुरूस्त किया जाएगा। सेंट्रल जोन में 27 दिसंबर को (सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक) रेलवे स्टेशन, सुमूल डेयरी, बेगमपुरा, सलाबतपुरा, गोपीपुरा, सगरामपुरा, नानपुरा, रूदरपुरा, सोनी फलिया और उसके आसपास के इलाकों में जलापूर्ति बंद रहेगी। 28 दिसंबर को कम प्रेशर से पानी आएगा। वहीं, 27 दिसंबर, बुधवार को लिंबायत जोन में मॉडल टाउन से परवत पाटिया तक (सुबह 5:00 से 9:00 बजे तक) टीपी स्कीम 33(डुंभाल), टीपी स्कीम-39(उधना-लिंबायत), टीपी स्कीम-40(लिंबायत-डिंडोली)में कम दबाव से पानी आएगा। नगर निगम ने लोगों से पानी संग्रह करने और सावधानी से इस्तेमाल करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments