सूरत। डिंडोली के जेक स्पेरो होटल में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक एक युवती को साथ लेकर गया था। घटना की जानकारी मिलते ही डिंडाेली पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्राथमिक जांच में खाना खाने के बाद अन्न श्वसननली में फंसने से मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
भेस्तान आवास के पास निर्माणाधीन अभिनंदन रो-हाउस में 28 वर्षीय तारिक अनवर सादिक रहता और काम करता था। कल शाम को 26 साल की युवती को लेकर डिंडोली के पैवेलियन प्लाजा में स्थित जेक स्पेरो होटल में गया था। तारीक ने 409 नंबर का कमरा बुक किया था। वह युवती के साथ कमरे में गया। इसके बाद दोनों के लिए खाना मंगवाया। खाना खाने के बाद तारिक अचानक बेड पर गिर गया और उसकी माैत हो गई। घटना के बाद युवती ने तुरंत होटल के स्टाफ काे बताया। होटल के कर्मचारियों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। युवक को तुरंत स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया। वहीं, डिंडोली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवती और होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की।