सूरत। नगर निगम के पूर्व शासक पक्ष नेता अमित सिंह राजपूत के डिंडोली, मधुरम सर्किल के पास स्थित बंगले की दूसरी मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। बंगले से निकलने वाले धुएं से उनका पालतू कुत्ता बेहोश हो गया, उसे इलाज के लिए वराछा के अस्पताल में ले जाया गया।
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार डिंडोली में मधुरम सर्किल के पास एप्रोन बंग्लोज में नगर निगम के पूर्व शासक पक्ष नेता अमित सिंह राजपूत रहते हैं। गुरुवार को सुबह पौने छह बजे बंगले की दूसरी मंजिल पर मंदिर में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही डिंडोली, डुंभाल, उधना और मान दरवाजा फायर स्टेशन की गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंच गई। फायर सूत्रों ने बताया कि बंगले से निकलने वाले धुएं से उनका पालतू कुत्ता बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए वराछा के एनीमल अस्पताल में ले जाया गया। उपचार के बाद कुत्ते को वापस बंगले पर पहुंचा दिया गया। मंदिर में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग से फर्नीचर समेत घर का सामान जलकर खाक हो गया।