प्रयागराज। अतीक अहमद के शूटर सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित को प्रयागराज पुलिस ने खुल्दाबाद के चकिया इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि बल्ली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है। पुलिस ने बुधवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया। वह झोले में बम भरकर ले जा रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से 10 बम भी बरामद हुए हैं। बल्ली और उसके साथियों के खिलाफ बालू कारोबारी से रंगदारी मांगने का मुकदमा भी दर्ज है। बल्लू के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी, बल्वा समेत 14 से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
बल्ली पंडित पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में भी शामिल था। बल्ली ने 2002 में राजू पाल पर बम से हमला किया था। इसके बाद 2005 में दोबारा राजू पाल पर हमला किया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बल्ली पंडित ने राजू पाल पर 40 से अधिक गोलियां चलाई थी। हालांकि राजू पाल इस हमले में बच गए थे। पुलिस ने बल्ली पंडित को गिरफ्तार किया गया था। जेल से छूटने के बाद बल्ली पंडित माफिया अतीक से मिला था। इसके बाद वह अतीक का शूटर बन गया था। अतीक अहमद के जेल जाने के बाद बल्ली पंडित उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन की सुरक्षा में साए की तरह तैनात रहता था।
बल्ली पंडित नींवा गांव का रहने वाला और सीबीआई के रिटायर्ड डीएसपी हरिहरनाथ त्रिपाठी का बेटा है।