सूरत। तातीथैया में पिछले दिनों से घर से लापता 11 साल की नाबालिग बच्ची का शव झाड़ियों में मिला था। एलसीबी की टीम ने दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पलसाणा तहसील के तातीथैया गांव में स्थित शिव दर्शन सोसाइटी में रहने वाली 11 साल की नाबालिग लड़की सोमवार को लापता हो गई थी। शनिवार को घर से 300 मीटर की दूरी पर उसका शव मिला था। पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका के आधार पर आगे की जांच शुरू की थी। पुलिस ने दो संदिग्धों से पूछताछ शुरू की तो दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। एलसीबी की टीम ने दीपक कोली (उम्र-23, निवासी- शिवदर्शन सोसाइटी, मकान नं. 39, मूल निवासी- उत्तर प्रदेश) और अनुज पासवान (उम्र-23, मूल निवासी- झारखंड) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है।