सूरत। कतारगाम के विधायक वीनू मोरडिया के सिंगणपोर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में एसी चालू करते ही धमाके के साथ भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सिंगणपोर सब्जी मार्केट के पास कंकावती कॉम्प्लेक्स में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री वीनू माेडरिया का जनसंपर्क कार्यालय है। कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी ने जैसे ही एसी की स्विच ऑन की तुरंत आग लग गई। कार्यालय में मौजूद लोग तुरंत बाहर निकल गए। आग देखते ही देखते पूरे कार्यालय में फैल गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने तीन घंटे कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग से कोई जानहानि नहीं हुई।