मेरठ। पुलिस ने 51 किलो गांजे के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 70 हजार रुपए नगद और एक कार बरामद की गई है। गांजे की कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी गई है। तस्कर ओडीशा से गांजे की खेप लेकर रहे थे। इसे शामली और हरियाणा में पहुंचाने वाले थे। पुलिस ने बताया कि एक कार में तस्कर गांजे को लेकर हरियाणा की ओर जा रहे थे। पुलिस कार सहित आरोपियों को लेकर थाने आ गई। आरोपियों में जन्नूर अहमद पुत्र बशीर अहमद, मोहम्मद अलीम पुत्र वकील अहमद, खुर्राम पुत्र खालिद निवासी कैराना जिला शामली, आसिफ पुत्र रफी निवासी छपार और रिजवान पुत्र नसीमुद्दीन निवासी सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर हैं। आरोपियों के पास से लगभग 70 हजार रुपये बरामद किए गए। सीओ ने बताया कि पुलिस गांजे की खेप खरीदने वालों की तलाश कर रही है।