नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ दायर उनकी याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद अरविंद केजरीवाल की होली अब जेल मेंे ही बीतेगी। प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर दूसरे दिन कोर्ट में पेश किया था। ट्रायल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की थी, हालांकि बाद में इसे वापस ले लिया था।
राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर याचिका पर होली की छुट्टी के बाद ही सुनवाई संभव है। ईडी ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था। ईडी से कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं।