प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के भूटान दौरे पर हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भूटान के लोग बहुत खुश हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को पड़ोसी देश भूटान की राजधानी थींपू के ताशीछोड़जोंग पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने पारो एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के गले मिलकर स्वागत किया। टोबगे ने कहा- स्वागत है मेरे बड़े भाई। मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सड़क के दोनों किनारे भारी संख्या में लोग माैजूद थे। भूटान और भारत के बीच कई मुद्दों पर अहम चर्चा होगी। दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के भूटान दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।