सूरत। अमरोली में दो भाइयों ने आत्महत्या कर ली। दोनों कारखाने में हीरा तराशने का काम करते थे। दोनों भाइयों ने अनाज में रखने वाली दवा खा ली। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतक दोनों भाइयों की पहचान हिरेन सुतरिया और परीक्षित सुतरिया के रूप में गई है। छोटे भाई हिरेन की आठ महीने पहले ही शादी हुई थी। 22 साल पहले पिता चंदुभाई की मौत हो गई थी। इसके बाद से यही दोनों परिवार को संभाल रहे थे। हिरेन और परीक्षित ने 8 साल पहले अमरोली के स्वीट होम में लोन पर मकान लिया था और उसी मकान में रह रहे थे। पिछले कुछ दिनों से लोन की किश्त चुकाने में परेशानी हो रही थी। परीक्षित और हिरेन अपनी पत्नियों से बहानेबाजी करके एक कमरे में गए और अनाज में रखने वाली दवा खा ली। कुछ देर बाद ही दोनाें की तबीयत खराब हो लगी तो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हीरा उद्योग में छाई मंदी को दोनों भाइयों की मौत का कारण बताया जा रहा है।