नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैर संवर्गीय अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस बार गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर तैनात अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया है। जिले में डीएम और एसपी का पद क्रमश: भारतीय प्रशासनिक और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए होता है।
गुजरात में इन अधिकारियों के तबादले का आदेश
गुजरात में छोटा उदेपुर और अहमदाबाद ग्रामीण-जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। पंजाब में पठानकोट, जालंधर ग्रामीण्सा और मालरकोटला जिले के एएसपी का तबादला किया गया है। पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, झारग्राम, पूर्व वर्धमान और वीरभूमि जिले के डीएम के तबादले का आदेश दिया है। इसके अलावा पंजाब के भटिंडा के एसएसपी, आसाम के सोनितपुर के एसएसपी का भी तबादला किया गया है। राजनीतिक दलों के साथ इनके नजदीकी संबंध होने के ठोस पाए गए हैं।
चुनाव आयोग ने इससे पहले छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश दिया था। जिसमें गुजरात के गृह सचिव पंकज जोशी, उत्तर प्रदेश के संजय प्रसाद, बिहार के एस. सिद्धार्थ, झारखंड के अरवा राजकमल हटाए गए थे। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल के गृह सचिव और पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को भी हटाया गया था। मिजोरम-हिमाचल में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया था।