Monday, March 17, 2025
Homeअहमदाबादकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हनुमानजी मंदिर में दर्शन करके लोकसभा चुनाव...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हनुमानजी मंदिर में दर्शन करके लोकसभा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश किया

अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद के दौरे पर हैं। उन्होंने सुभाष चौक में हनुमानजी मंदिर में दर्शन करने के बाद लोकसभा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश किया। अमित शाह ने कहा कि आज मुझे 29 साल पहले का दृश्य याद आ गया। उस समय भूपेन्द्रभाई काउंसेलर थे और मैं पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा था। उस समय भी मैंने इसी हनुमानजी मंदिर में दर्शन करने के बाद चुनाव लड़ने की शुरुआत की थी। आज 29 साल बाद फिर से इसी हनुमानजी मंदिर में दर्शन करके
लोकसभा चुनाव के प्रचार का श्रीगणेश कर रहा हूं।
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 1500 राजनीतिक दलों के बीच भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो छोटे से छोटे कार्यकर्ता को पार्टी अध्यक्ष और पीएम तक पहुंचाने की ताकत रखती है। अखबार बेचने वाला कार्यकर्ता भी भाजपा में गृहमंत्री और चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। प्रधानमंत्री ने मुझे लोकसभा में खड़े होने का अवसर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को समृद्ध करने का काम किया है। महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर विधानसभा व सांसद का दरवाजा खोल दिया है। पीएम ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर दिया है। उन्होंने चीन के खिलाफ आंख में आंख डालकर लड़ाई की है, जिसके कारण आज चीन को पीछे हटना पड़ा है। मोदी सरकार का लक्ष्य 2047 तक देश को आर्थिक क्षेत्र में दुनिया में अग्रणी बनाना है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव जीतने का लक्ष्य होना चाहिए और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम मतदाताओं से विनम्रता से मिलें और उनसे वोट देने का अनुरोध करें। इस चुनाव का मकसद केवल देश को महान बनाना है।
बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अहमदाबाद में 3012 करोड़ की परियोजनाओं का दिल्ली से वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया था। कार्यक्रम के पांच से छह घंटे बाद ही वह अहमदाबाद पहुंच गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments