रायसेन। सोमवार को रात में बेकाबू डंपर रॉन्ग साइड से ओवरटेक करते हुए शादी समारोह में घुस गया। बेकाबू डंपर ने 6 बारातियों को कुचल दिया। चपेट में आने से 10 से अधिक बाराती घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सुल्तानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करने के बाद भोपाल एम्स में रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे और एसपी विकास कुमार सहवाल तुरंत मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि
पर पुलिस तुरंत माैके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि खेडागांव में होशंगाबाद से बारात आई थी। बाराती खड़े थे, तभी बेकाबू डंपर अनियंत्रित होकर बारातियों के बीच घुस गया।