नई दिल्ली। मणिपुर के मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ी चंुंगरेंग कोरियन का एक वीडियो खूब वायरल हो गया है। वीडियो में चुंगरेंग काफी भावुक नजर आ रहे हैं। वह रोते हुए प्रधानमंत्री मोदी से अपील कर रहे हैं कि एक बार मणिपुर का दौरा जरूर करें ताकि उन्हें वहां के हालात की जानकारी मिल सके। चुंगरेंग ने वीडियो में कहा- मैं विनम्र अनुरोध करता हूं कि मणिपुर में हिंसा हो रही है। लोग मर रहे हैं और कई लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। राहत शिविरों में खाने-पीने की कमी है। हमारे बच्चे ठीक से पढ़ नहीं पा रहे हैं। हम उनके भविष्य को लेकर बहुत चिंति हैं। मोदी जी एक बार मणिपुर का दौरा कर लीजिए और हमारी सहायता कीजिए।
वायरल वीडियो को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने तो यहां तक कहा है कि मणिपुर के हालात ऐसे हैं कि खिलाड़ी जीतने के बाद भी रो रहा है।