सूरत। सोमवार को सुबह 10:00 बजे गुजरात बोर्ड की दसवीं की परीक्षा शुरू हुई। छात्र सुबह 9 बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। पहली बार बोर्ड की परीक्षा दे रहे दसवीं के छात्रों में भारी उत्साह था। परीक्षा केंद्रों पर छात्राें काे तिलक लगाकर, गुलाब, पेन और चॉकलेट देकर स्वागत किया गया। मेयर दक्षेश मावाणी, स्थायी समिति के सदस्य घनश्याम सवाणी और जयश्री वरिया ने सुमूल डेयरी रोड पर गुरुकुल स्कूल में बच्चों को तिलक लगाने के बाद पुष्प देकर परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं दी। सूरत में कुल 1लाख, 60हजार, 573 छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं। दसवीं की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्राें पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 12वीं की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी।
पहले दिन 10वीं के छात्रों की भाषा(हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती आदि) की परीक्षा थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र मुस्कुराते हुए बाहर निकले। पहले दिन का पेपर सरल होने से छात्र बहुत खुश थे। पहले दिन की परीक्षा में 787 छात्र अनुपस्थित रहे।