धर्मशाला। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हरा दिया है। धर्मशाला में खेला गया आखिरी टेस्ट मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे। जवाब में मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 477 रन बनाकर 259 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रन पर ही सिमट गई और भारत ने आखिरी टेस्ट मैच 64 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैतों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। 100 वां टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। वहीं, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली थी। भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच हार गई थी। इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर ली।
कुलदीप को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। इसके बाद भारत की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह के साथ 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी। वहीं, यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया। उन्हें ढाई लाख का चेक मिला। यशस्वी ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने इस सीरीज में 712 रन बनाए।