भुज। कच्छ में सरकारी जमीन पर बने तीन अवैध मदरसों को जिला प्रशासन ने तोड़ दिया। शनिवार को कच्छ जिले के जामकुनरिया और कुरन गांव में सरकारी जमीन पर बने तीन अवैध मदरसों को प्रशासन ने तोड़ दिया। इसके साथ ही जामनगर और द्वारका में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। जामनगर में सरकारी जमीन पर अवैध मकान बनाए गए थे। जिला प्रशासन ने इस पर बुलडोजल चलाकर ध्वस्त कर दिया।
कच्छ में तहसीलदार और पुलिस सुरक्षा के बीच मदरसे को तोड़ा गया। कच्छ में इससे पहले 6 अवैध मदरसे तोड़े जा चुके हैं। कच्छ के खावड़ा गांव से इंडिया ब्रिज के बीच अतिक्रमण हटाए गए थे, इसमें 36 कॉमर्शियल स्ट्रक्चर और 6 मदरसे थे।