धर्मशाला। शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक भारत ने आठ विकेट खोकर कर 473 रन बनाए। भारत ने इंग्लैंड पर 255 रनों की बढ़त बना ली है। भारत के पास अभी भी दो विकेट मौजूद हैं। शुक्रवार को मैदान में उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दिन के स्कोर 135 रन से आगे खेलना शुरू किया। भारतीय टीम ने दूसरे दिन 338 रन जोड़े और 7 विकेट गंवाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 103 और शुभमन गिल ने 110 रन बनाए। सरफराज खान ने 56 रन और अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे देवदत्त पाडिकल ने 65 रन बनाए हैं। रविन्द्र जडेजा और ध्रुव जुरेल ने 15-15 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन बिना रन बनाए ही आउट हो गए। कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं। भारतीय टीम शनिवार को तीसरे दिन स्कोर को और आगे बढ़ाएगी।