नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपए छूट देने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विट किया है- महिला दिवस पर हमने एलपीजी सिलेडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट देने का बड़ा फैसला लिया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होगा और करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में मददगार होगा और पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दी है।