नई दिल्ली। किसान 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे। किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पिछले दिनों किसानों से 6 मार्च को दिल्ली पहुंचने की अपील की थी। एमएसपी समेत मांगों के पूरा न होने पर किसानों ने 10 मार्च को देशभर में रेल रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इसके अलावा 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन होगा। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 3 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो किसान ट्रैक्टर से दिल्ली नहीं पहुंच सकते है वे ट्रेन या बस के जरिए दिल्ली आ सकते हैं। किसान नेताओं के आह्वान पर मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत दूसरे राज्यों के किसान भारी संख्या में दिल्ली आ सकते हैं।