इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई (पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ) ने आमचुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 2 मार्च को देशभर में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। पीटीआई के नेता शेर अफजल मारवात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करके हुए
सभी लोकतांत्रिक ताकतों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि पीटीआई के जीते हुए उम्मीदवारों को रातोंरात में बदल दिया गया। पार्टी के अन्य नेता अली मोहम्मद खान ने कहा कि बलूचिस्तान में बड़े पैमाने पर चुनाव में गड़बड़ी की गई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा।
पाकिस्तान: चुनाव में गड़बड़ी को लेकर 2 मार्च को देशभर में प्रदर्शन करेगी PTI
RELATED ARTICLES