वडोदरा। पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके वडाेदरा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके एक दिन की रिमांड पर लिया है। आरोली उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है।
आरोपी श्याम पुत्र सूरजबली यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मड़ियाहू तहसील, आशापुर गांव का मूल निवासी और हाल में सूरत के पांडेसरा इलाके में ओवरब्रिज के नीचे रहता और दिहाड़ी मजदूरी करता है। आरोपी शराब के नशे में धुत होकर वलसाड पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके कहा- मैं पाकिस्तान से बोल रहा हूं, वडोदरा रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट होने वाला है। फोन पर बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने रातभर वडोदरा रेलवे स्टेशन पर कड़ी जांच-पड़ताल की। कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर वलसाड पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क करके पूरी जानकारी हासिल की। इसके बाद फोन करने वाले की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने सूरत-नवसारी हाईवे पर वेस्मा के पास से आरोपी श्याम यादव को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक सादा फोन मिला। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी शराब के नशे में था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके एक दिन की रिमांड पर लिया है।