अहमदाबाद। धोलेरा-वटामन हाईवे पर बुधवार को सुबह भीषण हादसे में 3 लाेगों की मौत हो गई। आमने-सामने से आ रहे दो ट्रक धमाके के साथ एक दूसरे से टकराकर सड़क से नीचे पलट गए। दोनों ट्रकों के ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही धोलेरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि धाेलेरा-वटामन हाईवे पर पीपली गांव के पास सुबह भीषण हादसा हो गया। दो ट्रकों के आमने-सामने से टकराने से दोनों के केबिन चकनाचूर हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। मृतकों की पहचान बाला भरतभाई राठौड(उम्र-45, निवासी- रामनाथ रोड, शिहोर, भावनगर), धीरू रतनभाई परमार(37, काजावदर, भावनगर)और बनसरूप रामलखन मेहता(झारखंड) के रूप में की गई है।