सूरत। डिंडोली में प्रियंका टाउनशिप के पास भंडारे के चंदे को लेकर चार दोस्तों में झगड़ा हो गया। इसी रंजिश में तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त को चाकू मार दिया। घायल युवक ने डिंडोली थाने में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने बताया कि डिंडोली-कराडवा रोड पर श्रद्धा सोसाइटी में रहने वाले करन पुत्र सुनील मिश्रा ने पड़ोस में रहने वाले सागर मिश्रा, अजीत गुप्ता और अंगद के खिलाफ चाकू मारने की शिकायत दर्ज कराई है। सागर, अजीत और अंगद ने भंडारे का चंदा इकट्ठा करने के लिए करन से झगड़ा किया था। इसके बाद तीनों मिलकर करन के साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच सागर ने जेब से चाकू निकालकर करन के पेट में घुसा दिया। चाकू मारने के बाद तीनों वहां से फरार हो गए। करन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।