नई दिल्ली। पेटीएम के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद नया बोर्ड बनाया गया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर बोर्ड के मेंबर होंगे। पेटीएम के चेयरमैन विजय शेखर के इस्तीफा देने से पहले दो डायरेक्टर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। बता दें, आरबीआई की कार्रवाई का सामना कर रहा पेटीएम पेमेंट बैंक अपनी सर्विस को जारी रखने के लिए एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यश बैंक के साथ पार्टनरशिप करने जा रहा है।