अहमदाबाद। गुजरात में किसानों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार किसानों से रवि की फसलें खरीदेगी। इसके भाव भी निर्धारित कर दिए गए हैं। गेहूं का भाव प्रति कंुतल 2275, बाजरा-2500, ज्वार-3180, मक्का-2090 रुपए निर्धारित किया गया है। सरकार किसानों को प्रति कंुतल के हिसाब से 300 रुपए बोनस भी देगी। रवि की फसल बेचने के इच्छुक किसान मंगलवार से आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 15 मार्च से फसलों की खरीदी शुरू हाेगी। राज्य सरकार पहले भी समर्थन मूल्य पर चना, अरहर की खरीदी कर चुकी है।