वडोदरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में गुजरात के सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल का आज वर्चुअल शिलान्यास किया। 151 बेड वाले इस अस्पताल को बनाने में दो साल का समय लगेगा। वहीं, दूसरी ओर एसएसजी में डायलिसीस के 63 बेड साथ 9 मंजिला अस्पताल का निर्माण होगा। आज जनता को सुपर स्पेश्यालिटी के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा। वडोदरा के एसएसजी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पूव्र मंत्री और विधायक मनीषा वकील, सांसद रंजनबेन भट्ट, भाजपा शहर अध्यक्ष समेत पदाधिकारी मौजूद थे।