कीव। 24 फरवरी को यू्क्रेन और रुस के बीच चल रहे युद्ध के दो साल पूरे हो गए। युद्ध की दूसरी बरसी पर यूक्रेन ने रूस के एक बड़े इस्पात कारखाने पर ड्रोन से हमला किया है। इसे कारखाने में भीषण आग लगने की सूचना है। रूस में इस्पात का यह सबसे बड़ा कारखाना है। इससे 18% इस्पात की आपूर्ति होती है। कारखाने में मिसाइल, टैंक में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बनता है। वहीं, दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उनकी सेना हार नहीं मानेगी। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शनिवार को कीच में यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ बैठक की। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है। बैठक में इटली, बेल्जियम और कनाडा के प्रधानमंत्री मौजूद रहे। यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वोन डेर लियेन भी बैठम में शामिल हुई। इस नेताओं ने यूक्रेन को हरसंभव मदद करने का आश्वान दिया है।
यूक्रेन-रूस युद्ध के दो साल पूरे, यूक्रेन ने रूस के इस्पात कारखाने पर ड्रोन से हमला किया
RELATED ARTICLES