सूरत। समुद्रतट को विकसित करने के लिए गुजरात पर्यटन निगम और सूरत जिला प्रशासन की ओर से 24, 25 फरवरी को सुवाली में बीच फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। वन पर्यावरण राज्यमंत्री मुकेश पटेल और प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीच फेस्टिवल की जानकारी दी। गृह राज्यमंत्री संघवी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से सुवाली में बीच फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इससे समुद्रतट का तेजी से विकास होगा और यहां दुकान लगाकर सामान बेचने वाले स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। शनिवार को शाम 4:30 बजे मंत्री के हाथाों बीच फेस्टिवल का उद्घाटन किया जाएगा। फेस्टिवल के पहले दिन प्रदेश के जाने माने लोकगायक कीर्तिदान गढ़वी लोगों का मनोरंजन करेंगे। शहरवासियों से भारी संख्या में बीच फेस्टिवल में शामिल होने की अपील की गई है। सुवाली बीच पर आने वाले सैलानी घुड़सवारी, क्राफ्ट स्टॉल, फूड कोर्ट, फोटो काॅर्नर, देशी और पारंपरिक खेलों का आनंद ले सकेंगे। राज्य सरकार की ओर से सुवाली के विकास के लिए 48 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इस रकम से सर्किट हाउस, सड़क, पानी, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जाएगी। सुवाली पर पक्की सड़क बनाने का काम अंतिम चरण में है। वहीं, दूसरी ओर सूरत अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अपने पिछले बजट में सुवाली के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। तीन साल में सिलसिलेवार सुवाली का विकास किया जाएगा। सुवाली बीच पर एडवेंचर स्पोर्ट्स की भी व्यवस्था है।