सूरत। सोशल मीडिया पर सस्ते में खिलौना बेचने का झांसा देकर 3500 लोगों को ठगने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वराछा में मारुति चौक के पास रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया में सस्ते में खिलौना बेचने का विज्ञापन देखकर बेटे के लिए टॉय कार का ऑर्डर दिया था। पैसे चुकाने के बाद भी युवक को खिलौना नहीं मिला तो उसने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
मारुति चौक के पास उमिया कॉम्प्लेक्स में रहने वाले सागर पुत्र मनोज जोशी पेशे से नौकरी करते हैं। सागर ने बेबो बेबी वेबसाइट पर सस्ते में खिलौने का विज्ञापन देखने के बाद बेटे के लिए एक टॉय कार का ऑर्डर दिया था। उन्होंने कार के लिए 390 रुपए का भुगतान भी कर दिया था। पेमेंट चुकाने के बाद भी आरोपियों ने कार नहीं दी। लंबे अर्से बाद भी जब कार नहीं मिली तो सागर ने थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई। वराछा पुलिस ने ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया। अवनिक पुत्र भरत वघासिया, निखिल पुत्र हसमुख सावलिया और लक्षांत उर्फ भूरिया पुत्र पंकज डावरा को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो तीनों ने ठगी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि तीनों अब 3500 लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। आरोपी सोशल मीडिया पर हर दो दिन में अपनी आईडी बदल देते थे। इनका मानना था कि कम रुपए ठगने से पुलिस में शिकायत नहीं होगी। इनके बैंक अकाउंट की जांच करने पर बड़ा खुलासा हुआ है। खाते में 13लाख, 83 हजार रुपए जमा थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।