रांची। भारत के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। शुक्रवार, 23 फरवरी को रांची में चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले और 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए। अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। अश्विन से पहले बी. चंद्रशेखर के नाम 95 विकेट लेने का रिकॉर्ड था। अनिल कुंबले ने इंग्लैंड की टीम के 82 विकेट लिए थे। रविचंद्रन अश्विन ने दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 102 विकेट लेने के साथ 3214 रन भी बनाए हैं। मोंटी नोबेल ने 115 विकेट और 1905 रन, जॉर्ज गिफिन ने 103 विकेट और 1238 रन बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन के नाम 100 विकेट और 1085 रन हो गए हैं।